जब से कोरोना वायरस (Corona Virus) फैला है, तभी से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था (Global Economy) बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। भारत में भी अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial Sectors) में इसका असर देखने को मिल रहा है। वाहन क्षेत्र (Auto Sector) पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते फरवरी माह में ऑटो सेक्टर की थोक बिक्री 19 फीसदी नीचे आ गई है। फरवरी 2020 में कुल 16,46,332 वाहन ही बिके, जबकि पिछले साल फरवरी 2019 में कुल 20,34,597 वाहन बिके थे। इस फरवरी 2020 में 2,51,516 यात्री वाहन (Passengers Vehicle) बिके, जबकि फरवरी 2019 में 2,72,243 वाहन बिके थे। यानि कि घरेलू बिक्री में 7.61 फीसदी की कमी आई है। इसी तरह कारों (Cars) की बिक्री में 8.77 फीसदी की गिरावट आई। इस फरवरी 2020 में 1,56,285 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल फरवरी 2019 में 1,71,307 कारें बिकीं थीं। यह कमी आर्थिक मंदी, बीएस-4 वाहनों का कम उत्पादन और कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन से कलपुर्जों के कम आयात के कारण आई है।