
तेलंगाना (Telangana) के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है। इसके चलते कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। कल भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और घरों में पानी घुस गया। इतना ही नहीं, हैदराबाद में पूरी तरह से जल सैलाब सा मंजर हो गया है। कहीं पानी में कार बहती दिखीं, तो कहीं कमर से अधिक तक लोग पानी में डूबे दिखे।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज सुबह ट्वीट किया, “पिछले दो दिनों में यहाँ भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स (Mohammadia Hills of Bandlaguda) में एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई।’ उन्होंने कहा कि निजी सीमा दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मैंने शाहाबाद में फंसे बस यात्रियों को लिफ्ट दी और अब मैं तालाबकट्टा और यसरब नगर की ओर जा रहा हूँ।”