दिल्ली में भारी बारिश के चलते लगा जाम

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आज सुबह से मूसलाधार बारिश (Rain) हो रही है, जिसकी वजह से राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ साउथ ब्लॉक जैसे वीआईपी इलाके में भी पानी जमा दिखाई दिया। रायसीना हिल्स के नाम से मशहूर लुटियन दिल्ली के इस इलाके में जलभराव की समस्या वैसे तो कम है लेकिन भारी बारिश की वजह से यहां भी कुछ देर के लिए सड़कों पर पानी जमा हुआ दिखा। दिल्ली में वाहनों की रफ्तार कम हो गई और इस वजह से कामकाजी दिन होने के चलते दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने की वजह से सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भी दिल्ली में अगले दो से तीन तक बारिश की संभावना व्यक्त की है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।