गुरुग्राम में भारी बारिश

गुरुग्राम (Gurugram) में बुधवार सुबह भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगहों से जलभराव और ट्रैफिक जाम की खबरें आ रही हैं। भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहन डूब रहे हैं और आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा हैं। लोगों ने कहा कि बारिश से हालात इतने खराब हो गए हैं, पता नहीं नगर निगम क्या कर रही है।

गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे (expressway) पर प्रमुख स्थानों सहित शहर के 40 से अधिक स्थान जल-जमाव की चपेट में आ गए हैं। इसी तरह की रिपोर्ट पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड और दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे से भी मिली।

गुरुग्राम में बुधवार सुबह से लगातार बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, सोहना-गुरुग्राम रोड पर सुभाष चौक जैसे शहर के विभिन्न प्रमुख हिस्सों में जल-जमाव देखा गया है। इसके अलावा, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर चौक सर्विस लेन पर भी कई वाहन डूब गए, जहां भारी बारिश का पानी जमा हो गया।