दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश,

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) समेत पूरे एनसीआर (NCR) में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। दिल्ली और एनसीआर में सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छाने लगे, जिससे मौसम सुहावना हो गया। सुबह करीब 9:30 बजे तेज गति से हवाओं के साथ बारिश हो गई, जो अभी भी जारी है।

दिल्‍ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार सुबह बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग ने बताया कि यह इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।