
आज दोपहर राजधानी दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश के साथ कई इलाकों में ओले (Heavy rain with Hails) भी पड़े। दिल्ली का मौसम आज सुबह से ही काफी सुहावना बना हुआ था। दोपहर बाद काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और रिमझिम मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही जमकर ओले भी गिरे। तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) हो गया। यह बारिश कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लोगों को बीमार करने वाली भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतनी होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने पहले से ही अनुमान लगाया था कि शनिवार को बारिश के आसार रहेंगे। अगले 72 घंटों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।