केरल में रेलगाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

आज सुबह केरल (Kerala) में एक रेलगाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है (Explosive found from a train)। कोझिकोड़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी चेन्नई-मैंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी में जिलेटिन की 100 छड़ें (Gelatin sticks) और 350 डेटोनेटर्स (Detonators) मिलने से वहां हड़कंप मच गया। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ को जानकारी मिली थी कि चेन्नई-मैंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी में एक सीट के नीचे कुछ संदिग्ध सामान पड़ा है। जब जांच की गई तो वहां जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर्स पड़े मिले। जिस सीट के नीचे से यह विस्फोटक सामग्री मिली उस पर एक महिला बैठी थी। उससे पूछने पर पता चला कि वह चेन्नई से थालास्सेरी जा रही है। फिलहाल इस महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है कि यह विस्फोटक वही लाई थी या किसी और ने उसे वहां रखा था।