लेबनान में भारी खाद्यान्न संकट

लेबनान की राजधानी बेरूत (Capital Beirut of Lebanon)  में मंगलवार को भयावह धमाके हुए थे, जिससे बाद का हालत बहुत ही खराब हो गई है। ये धमाके बेरूत की बंदरगाह में पिछले छह सालों से रखे टनों अमोनियम नाइट्रेट में हए थे (Blasts in Harbour)। इससे अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इसके बाद लेबनान पर संकटों का पहाड़ टूट गया है। इन धमाकों में बंदरगाह में बना एक विशाल अन्नागार भी तबाह हो गया है (Grain Stock destroyed)। पूरे लेबनान में यहीं से अन्न की पूर्ति होता थी। अब लेबनान के पास एक महीने से कम वक्त के लिए अनाज नहीं बचा है। इस वजह से तमाम लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। अब लेबनान में बड़ा खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है क्योंकि देश का 85 फीसदी अनाज इसी भंडार में रखा हुआ था।