![Fire in tamilnadu](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Fire-in-tamilnadu-696x464.jpg)
तमिलनाडु की एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से (Fire in firecrackers factory of Tamilnadu) 11 लोगों की मौत हो चुकी है (11 people died), जिसमें एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग आग बुझाने में लगा हुआ है।
यह पटाखा फैक्ट्री तमिलनाडु के विरुधुनगर में है (Virdhunagar of Tamilnadu)। फैक्ट्री के अंदर बारुदी सामग्री होने से वहां बार-बार विस्फोट हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना काफी दुखद है। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है। आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रूपए दिए जाएंगे।