गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में लगी भीषण आग, 700 झोपड़ियां जल के खाक

गुरुग्राम (Gurugram) के नाथूपुर गांव (Nathupur Village) में भीषण आग लग गई। इस आग में लगभग 700 झोपड़ियां जल गईं (The huts burned down)। यह आग देर रात इलेक्ट्रिकल शॉर्ट-सर्किट (Electrical short-circuit) की वजह से लगी है। जिसमे 700 झोपड़ियों में से 500 पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने झोपड़ियों से निवासियों को निकाला और आग पर काबू पाने में करीब पांच घंटे लग गए। किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें देर करीब 2 बजे रात इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने संदेह जताया कि आग की घटना अवैध बिजली की आपूर्ति के कारण हुई जो क्षेत्र में शॉर्ट-सर्किट का कारण बना और यह तेजी से अन्य झोपड़ियों में फैल गई। जल्द ही पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।