महिंद्रा की नई एसयूवी ‘थार’ की भारी मांग

मशहूर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी नई एसयूवी ‘थार’ को बाजार में उतारा है (New SUV Thar)। इसे महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्‍टूबर को देश के सामने पेश किया गया था। कंपनी के अनुसार, अभी तक इस गाड़ी की 9 हजार से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

कंपनी के मुताबिक पहली बार में देश के 18 प्रमुख शहरों में थार की बुकिंग शुरू की गई है, जहां टेस्ट ड्राइविंग और डेमो प्रदर्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। अभी इस नई गाड़ी थार के दो मॉडल एएक्स और एलएक्स को पेश किया गया है, जिनमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन मौजूद हैं। इस गाड़ी की कीमत ₹9.8 लाख से लेकर 13.75 लाख तक रखी गई है।