
राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले (Dholpur District) में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में कार सवार महिला और चालक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, एक महिला को गंभीर हातल में आगरा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुआ है। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले एक ही परिवार की 4 महिलाएँ बांके बिहारी के दर्शन के लिए कार से वृंदावन जा रही थीं। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक मुकेश व निर्मला गुप्ता (45) पत्नी रामसेवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, महादेवी (52) पत्नी दिनेश, सरस्वती (50) पत्नी विनोद व हीरो देवी (49) पत्नी भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गईं।