महाराष्ट्र के जालना जिले में ट्रक और रिक्शा की जोरदार टक्कर, 5 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले (Jalna District) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जाफराबाद माहोरा रोड (Jaffrabad Mahora Road) पर सोमवार शाम हुआ है। जहाँ एक ट्रक और रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार आयशर (Eicher) और अपे रिक्शा (Ape Auto-rickshaw) की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा कल शाम करीब 5 बजे जालना जिले के जाफराबाद महोरा रोड पर हुआ।

हादसे में मरने वालों की पहचान 25 वर्षीय परवीन बी राजू शहा, 7 वर्षीय आलिया राजू शहा, 3 वर्षीय मुस्कान राजू शहा, 19 वर्षीय कैफ अशपाक शहा और 26 वर्षीय मनीषा तिरुखे के तौर पर हुई हैं। ये सभी बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।