राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2 ट्रक और 1 ट्रेलर में जोरदार टक्कर

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के रामनगर मोड़ (Ramnagar Mod) के पास एनएच-48 (NH-48) पर दो ट्रक और एक ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए हैं। वहीं, 12 से ज्यादा मवेशियों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। करीब साढ़े चार घंटे तक तीन गाड़ियों से आग की लपटें निकलती रहीं, जिससे लोग दहशत में रहे। दरअसल, जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास तीन ट्रकों और ट्रेलर में बीच टक्कर के बाद आग लग गई। टक्कर होते ही डीजल टैंक फट गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ट्रक में बैठे चालक और खलासी को भागने का मौका नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए।

वहीं, एक ट्रक में मवेशी लदे हुए थे, जिनकी भी जिंदा जलने से मौत हो गई। एक ट्रक में धागा और एक ट्रेलर में प्लास्टिक की थैलियाँ थी। इस कारण भी आग तेजी से फैल गई। हादसे की सूचना पर दूदू थाना स्टाफ और दमकल कर्मी मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू किया। सुबह करीब पाँच बजे लगी आग पर 9 बजे के बाद काबू पाया जा सका। आग में झुलसे ड्राइवर और खलासी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।