
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) में मंगलवार को लू की स्थिति बनी रहने के संभावना है और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। दिल्ली पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है और सोमवार को शहर के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा (Delhi, Noida) और आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 38 फीसदी रहा। आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, दिन में आंशिक रूप में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।