कोर्ट में टली सुनवाई, अंकिता के आरोपियों का केस लड़ने से वकीलो ने किया इंकार

अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में वकीलों के भारी विरोध के बीच कल बुधवार को हत्यारोपियों की कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। वकीलों ने अंकिता के हत्यारों का केस लड़ने से मना कर दिया हैं। वनंतरा रिजॉर्टक (Vanantara Resort) के मालिक और भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य (Pulkit Arya) सहित दो आरोपीयों को पुलिस ने 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

आरोपीयों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था, जिसके बाद प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस रिमांड नहीं मिलने पर कई सवाल उठाए थे। आरोपीयों की न्यायिक हिरासत (judicial custody) 06 अक्तूबर को खत्म हो रही है। मालूम हो कि कोटद्वार बार एसोसिएशन (Kotdwar Bar Association) ने प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों की पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है और यह दिल दहलाने वाला हादसा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता अंकिता के परिवार के साथ हैं और सभी मिलकर यह प्रयास करेंगे कि अंकिता के परिवार को शीघ्र इंसाफ मिले।

वकीलों का कहना था कि देवभूमि में ऐसे हादसे होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों को ऐसा दंड मिलना चाहिए जो पूरे देश में एक मिसाल के रूप में दिखे और कहा कि राज्य सरकार को अंकिता के परिवार की हरसंभव सहायता के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की मांग भी की गई थी।