‘ताहिर’ की अग्रिम जमानत पर सुनवाई

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के आरोपी ‘ताहिर हुसैन’ (Tahir Hussain) ने अपनी अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) के लिए अदालत में याचिका दायर की है। इस पर आज कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में सुनवाई हुई। जैसे ही सुनवाई खत्म हुई ताहिर के वकील ‘मुकेश कालिया’ (Mukesh Kalia) के खिलाफ नारेबाजी शुरु हो गई। वहाँ मौजूद वकीलों ने ‘जय श्री राम’ और ‘मुकेश कालिया हाय-हाय’ के नारे लगाने शुरु कर दिए। इसके जवाब में मुकेश ने कहा कि किसी का मुकदमा लड़ना कोई अपराध नहीं है, यह तो मेरा काम है। इससे पहले अदालत में ताहिर हुसैन की तरफ से मुकेश कालिया ने कहा कि इस मामले में खुद दिल्ली पुलिस ने 24 फरवरी को ताहिर को बचाया (Rescue) था, ऐसे में वह आरोपी कैसे हो सकते हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई कल गुरुवार को दोपहर 2 बजे होगी।