शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की ग़िरफ्तारी, ED ने कोर्ट में किया दावा कि 45 करोड़ हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर हुए

दिल्ली शराब घोटाले मामले में गुरुवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कि बृहस्पतिवार शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर ईडी की एक टीम पहुंची थी और करीब़ दो घंटे की पूछताछ और केजरीवाल के आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को ग़िरफ्तार कर लिया था. इसके चलते आज शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई शुरू हो रही है.  गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की जिस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ के समक्ष भी सुनवाई होनी थी, उसे  केजरीवाल ने वापस ले लिया है. आपको बता दें कि पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल मामले की सुनवाई जारी है. केजरीवाल की ग़िरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी आज शुक्रवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ख़िलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके चलते पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया.