
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने आबकारी नीति मामले (Excise Policy Case) में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) की जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। ईडी को जवाब दाखिल करने और याचिकाकर्ता को जवाब की एक अग्रिम प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अदालत ने मामले को 6 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। आपको बता दें कि संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका दायर की है।