कुतुब मीनार मामले में सुनवाई पूरी, 9 जून को आएगा फैसला

कुतुब मीनार विवाद (Qutub Minar controversy) मामले पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस मामले में कोर्ट (court) अपना फैसला 9 जून को देगा। कुतुब मीनार परिसर में सैकड़ों साल पहले कथित रूप से ध्वस्त किए गए हिंदू और जैन मंदिरों की बहाली की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली की साकेत अदालत ने सुनवाई की थी। कोर्ट ने मामले पर कहा है कि जब 800 सालों से देवता बिना पूजा के हैं तो उन्हें वैसे ही रहने दें। कोर्ट ने हिंदू पक्ष से सवाल करते हुए पूछा, क्या बिना जाँच के कैरेक्टर पता लगाया जा सकता है? हिंदू पक्ष ने जवाब देते हुए कहा, जाँच करवा कर देख सकते हैं। वहीं, इस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कहा, कोर्ट को तथ्यों और रिकॉर्ड को देखना चाहिए।