मोदी सरनेम मामले में 4 अगस्त को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मामले (Modi surname matters) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai) और प्रशांत कुमार मिश्रा (Prashant Kumar Mishra) की बेंच की पीठ ने पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया, जिन्होंने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस पर 10 दिनों में जवाब देना होगा। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।

दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। इसके खिलाफ बीजेपी विधायक पूर्णोश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी सांसदी चली गई थी।