कोरोना वैक्सीनेशन के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो ड्रॉप को टाला

16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का अभियान शुरू होने वाला है। इसका असर अब देश में चल रहे अन्य अभियानों पर पड़ता दिख रहा है। 17 जनवरी को आयोजित होने वाले पोलियो टीकाकरण (Polio vaccination) दिवस को अब आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने इस बात की जानकारी दी है। इसके मुताबिक अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण अभी इस कार्यक्रम को अगले आदेश तक निषेध किया गया है।

आपको बता दें कि भारत में बड़े स्तर पर पोलियो ड्रॉप से जुड़ा अभियान चलाया जाता है। हर वर्ष लाखों की संख्या में बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाती है। भारत दुनिया का यह सबसे बड़ा अभियान चलाता है, लेकिन अब कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के कारण इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है। अब यह अभियान कब होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।