हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister of Haryana Anil Vij) वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं (Corona Positive after vaccination)। गौरतलब है कि अभी 20 नवंबर को ही उन्होंने परीक्षण के तौर पर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।

अनिल विज को अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं तथा सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है उसे सलाह दी जाती है कि वह अपनी कोरोना जांच करवा ले।”

बता दें कि हरियाणा में 20 नवंबर को भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू किया गया था (Trial of CoVaxin)। तब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वयं आगे बढ़ कर खुद इसका टीका लगवाया था।