
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की हालत बिगड़ गई है। उन्हें आक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। उन्हें फेफड़े में इंफेक्शन के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी की गई है। खबरों के अनुसार सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल (Max Hospital) भेज दिया गया है। ऐसी सूचना भी आ रही है कि उनका इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा। आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन को बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद मंगलवार को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका पहली बार हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन वे अस्पताल में ही भर्ती थे। जब दोबारा उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वे पॉजिटिव पाए गए थे।