स्वास्थ्य कारणों के चलते जी-20 में शामिल नहीं होंगे एचडी देवेगौड़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के लिए पूरी तरह तैयार है। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के तमाम नेता जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने लगे हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जी-20 शिखल सम्मेलन के डिनर में केंद्रीय मंत्री, विदेशी प्रतिनिधि सांसदों अलावा देश के कुछ पूर्व वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं देवेगौड़ा (Deve Gowda) ने स्वास्थ्य कारणों से जी-20 में शामिल होने में असमर्थता जताई है।