राजधानी के आसमान में छाई धुंध, हवा बहुत खराब

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में प्रदूषण (Pollution) को रोकने के लिए सारे प्रयास फेल हो गए है। दिवाली में पटाखों के बैन के बावजूद लोगों ने जमकर अतिबाजी की है। जिसकी वजह से तीन दिन बाद भी दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली के आसमान में पॉल्यूशन की चादर से धुंध छाई हुई है।वहीं दिल्ली का प्रदूषण स्तर खराब होता जा रहा है। आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ में दर्ज की गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432 है। साथ ही हवा की गुणवत्ता में अभी सुधार के कोई भी संकेत नहीं हैं। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच पड़ोसी राज्य पंजाब के किसान खेतों में पराली जला रहे हैं। जिसने दिल्ली की हवा की सेहत बिगड़ रही है।

इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आनंद विहार (Anand Vihar) में एक्यूआई 453, आईटीओ (ITO) 410, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) 405, आरके पुरम (RK Puram) 395, वजीरपुर (wazirpur) 440 दर्ज किया गया।