हरियाणा ने सील किए दिल्ली के बॉर्डर

आज से हरियाणा सरकार (Haryana Govt.) ने दिल्ली से जुड़े बॉर्डरों को सील (Sealed borders attached with Delhi) कर दिया है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ने (Increased cases of Corona cases) के कारण गुरुवार रात को हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया। इस वजह से आज सुबह से ही हरियाणा से जुड़े दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर जबर्दस्त जाम (Jam on borders) लगना शुरू हो गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन दोनों शहरों में ज्यादातर लोग दिल्ली से काम करने आते हैं। इस वजह से बॉर्डर सील करने का फैसला लिया गया है।