हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले

किसानों (Farmers) के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली की सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी (High Alert Issued) कर दिया गया है। इस बीच हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस (Tear Gas) के गोले दागे हैं। पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने किसानों को 200 मीटर पीछे खदेड़ दिया है। सामने आए वीडियो और तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां भगदड़ जैसे स्थिति बन सकती है।