
हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad of Haryana) शहर में एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है। शहर के 30 में से 25 थानों से 29 हजार लीटर शराब (29 thousand liters of liquor) गायब होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ये काम चूहों ने किया है। चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे व पोटली भी कुतर दिए हैं। दरअसल, एक साल बाद शहर के सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से आंकड़ा जुटाया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि मालखानों में चूहों ने आतंक मचा रखा है।
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक बीते साल सभी थानों ने करीब 53,473 लीटर देसी शराब, 29,995 लीटर अंग्रेजी शराब, 2804 कैन बियर व 805 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी। यह सभी शराब शहर के सभी थानों में दर्ज 824 मुकदमों के तहत जब्त की गई थी। इन शराब को शहर के विभिन्न थानों में जब्त कर मालखानों में रखा गया था। मगर चूहों ने इन्हें भी कुतर डाला और गटक गए।