हरतालिका तीज का व्रत

आज भाद्रपद माह (Bhadrapada month) की हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाई जाती है। इस दिन माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करते हैं। सुहागन महिलाएँ और कुंवारी कन्याएं निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत अन्य सभी अखंड सौभाग्य देने वाले व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी (Sanskrit University Puri) के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि तृतीया तिथि कल 29 अगस्त को दोपहर 03:20 बजे लगी है और आज 30 अगस्त को दोपहर 03:33 बजे तक रहेगी। आज रवि योग के साथ ही शुभ और शुक्ल योग भी है।