हार्दिक पांड्या हिंदू रीति-रिवाज से करेंगे शादी 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (All-rounder hardik pandya) शादी करने जा रहे हैं। बता दें हार्दिक ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा (Actress Natasha) से कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। पांड्या अब हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं। पांड्या ने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना है। उन्होंने शादी के लिए एक बेहद खास दिन भी चुना है। वैलेंटाइन-डे के खास मौके पर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शादी में कई स्टार और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 31 मई 2020 को मुम्बई में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। उस समय कोरोना काल चल रहा था। इस वजह से शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। यही वजह है कि अब उनकी शादी वह हिन्दू रीति रिवाजों से हो रही हैं, जिसमें कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।