विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (All-Rounder Hardik Pandya) विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक के एंकल में चोट लग गई थी। वह अपनी ही गेंद पर एक शॉट रोकने की कोशिश में घायल हो गए। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे। उम्मीद थी कि हार्दिक सेमीफाइनल तक वापसी कर लेंगे। लेकिन अब खबरें आई हैं कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भारतीय टीम में जगह मिली है। जसप्रीत बुमराह की तरह, प्रसिद्ध भी लगभग एक साल तक चोटिल थे। लेकिन वह आयरलैंड दौरे पर भी लौट आए। वह एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेली थी। उसमें भी प्रसिद्ध टीम का हिस्सा थे।