हैप्पी ‘मदर्स डे’!

आज अपनी ‘माँ’ को सम्मान देने के लिए दुनियाभर में ‘मदर्स डे’ मनाया जा रहा है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। सबसे पहले इसकी शुरुआत अमेरिका की एम. जार्विस (M. Jarvis) ने 9 मई 1914 को की थी। जार्विस अपनी माँ को बहुत प्यार करती थी। माँ की मौत के बाद उन्होंने मदर्स डे (Mother’s Day) मनाना शुरू किया। बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन (Woodrow Wilson) ने इसे कानूनी जामा पहनाया, जिसमें हर साल मई के दूसरे रविवार को यह दिन मनाने की बात कही गई। इसके बाद पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाने लगा।