
आज बॉलीवुड के अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) का जन्मदिन है। वे अब 52 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 19 अप्रैल, 1968 को मुंबई में हुआ था। महज 14 साल की उम्र में माँ-बाप के गुजर जाने के बाद अरशद को काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े। अपनी जिंदगी गुजारने के लिए, अरशद ने 10वीं के बाद पढ़ाई को छोड़कर, अपना सारा ध्यान पैसा कमाने में लगा दिया। साल 1991 में अरशद एक डांस प्रतियोगिता में ‘मॉडर्न जैज’ कैटेगरी में चौथे नंबर पर आए। 1996 में उन्होंने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘मुन्नाभाई’ सीरीज, ‘हलचल’, ‘कुछ मीठा हो जाए’, ‘गोलमाल’ और ‘धमाल’ सीरीज में अपने किरदार से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।