
दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk of Delhi) में कुछ समय पहले हटाया गया हनुमान मंदिर फिर से बन गया है (Hanuman temple again built)। रातोंरात इस हनुमान मंदिर के प्रकट होने पर इसका श्रेय लेने के लिए राजनीति शुरु हो गई है। सभी दलों के नेता यहां पर माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हनुमान मंदिर अचानक से ही बन गया है। परसों रात तक यहां कुछ नहीं था, लेकिन जैसे ही कल सुबह जब लोग सोकर उठे, तो उन्होंने वहां हनुमान मंदिर बना पाया। इस मंदिर का निर्माण रातोंरात ही हो गया। हैरानी की बात यह है कि इस मंदिर को ईंट-पत्थर से नहीं, बल्कि स्टील से बनाया गया है। लगता है किसी ने बना बनाया स्टील का मंदिर यहां लाकर रख दिया है। इसके अंदर हनुमान जी की वही पुरानी मूर्ति स्थापित है जो पुराने मंदिर में थी। यहां पर कल से पूजा-पाठ चल रहा है।
चांदनी चौक में कुछ समय पहले अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां मौजूद हनुमान मंदिर को हटा दिया गया था। तब इसमें रखी हनुमान जी की मूर्ति को एमसीड़ी ने अपने सरंक्षण में ले लिया था। उस समय सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर इस मंदिर को तोड़ने का आरोप लगा रहे थे। अब एक बार फिर से इस मंदिर के बनने पर यही राजनीतिक दल इसका श्रेय लेने में लगे हैं। नेताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर पीडब्ल्यूडी के हिसाब से बिल्कुल सही जगह पर है, लेकिन कोई इस बात का जवाब नहीं दे पा रहा कि इसे बनाया किसने।