दिल्ली में हैंड कॉन्स्टेबल ने लगाई फांसी

आज दिल्ली पुलिस की नई रिजर्व पुलिस लाइन में एक हवलदार का शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) थाने की है, जहां एक हवलदार का शव पुलिस बैरक स्थित शौचालय में लटका मिला। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हवलदार का नाम भूप सिंह बताया जा रहा है। पुलिस लाइन में मौजूद किसी व्यक्ति ने हवलदार का शव लटका देखा, तो इसकी खबर उच्चाधिकारियों को दी गई। इसकी सूचना मिलते ही मुखर्जी नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मौका मुआयना और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणोंं का अभी पता नहीं चला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।