
दुनिया में इस वक्त कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर इससे जुड़ी एक खबर को लोग काफी देख रहे हैं। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि चीन सरकार सुअरों (Pigs) को जिंदा जलाकर और दफनाकर मार रही है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दावे की सच्चाई जानने के लिए जब इसकी पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि असलियत कुछ और ही है। असल में यह खबर साल 2018 की है, जब चीन में अफ्रीकी स्वाइन बुखार (Swine flu) फैला था। इसे रोकने के लिए चीन की सरकार ने हजारों सुअरों को जिंदा जला दिया था। मतलब साफ है कि खबर में किए जा रहे दावे से असलियत अलग है। इसका चीन में फैले कोरोना संक्रमण से कोई लेना-देना नहीं है। इस प्रकार से खबर में सुअरों को जिंदा मारने का दावा तो सही निकला, लेकिन उन्हें क्यों मारा गया इसकी वजह गलत निकली।