
बिहार (Bihar) राज्य में हज यात्रा 2020 को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। राज्य हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन (Rashid Hussain) ने मंगलवार को साफ कर दिया कि इस वर्ष बिहार से कोई हज यात्रा नहीं जाएगी। यह फैसला कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप को देखते हुए लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हज यात्रा में महज 15 दिन शेष हैं। लॉकडाउन हो जाने के कारण यात्रा पर जाने वालों से पूरी रकम भी नहीं ली गई थी और न ही कोई तैयारी हो सकी है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब से इस बात को लेकर कोई आदेश भी नहीं आया है।