![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/1-23-696x497.jpg)
अमेरिका ने एच-1बी वीजा (US H-1B Visa) पर रोक लगा दी है। इससे एच-1बी वीजा लेकर अमेरिका में काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीय युवाओं को गहरा धक्का लगा है। दरअसल अमेरिका विगत चार वर्षों से एच-1बी वीजा पर रोक लगाने के लिए कह रहा था और अंततः चार वर्षों के बाद ट्रंप प्रशासन ने इसको रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। अमेरिकी सरकार ने दिसंबर 2020 तक विदेशी कामगारों को अमेरिका में काम करने संबंधित वीजा देने की सारी सुविधाओं पर रोक लगा दी है, जिसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) पेशेवरों को प्रमुखता से दिया जाने वाला एच-एबी वीजा भी शामिल है, जिसका आवंटन भारतीय आईटी (Allocation Indian IT) पेशेवर बड़े पैमाने पर करते हैं। ट्रंप काफी समय से इस पक्ष में थे, जिसकी वजह से पहले कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में यह मुद्दा भारत की तरफ से उठाया गया था। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोंपियो के साथ बात की थी। साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने रणनीतिक साझेदार भारत के हितों के बजाय, फिलहाल घरेलू राजनीति को ज्यादा तरजीह दी है।