गुरु नानक जी (Guru Nanak Ji) को सिख धर्म का संस्थापक और सिखों का पहला गुरु माना जाता है। उनका जन्म कार्तिक मास (Kartik month) की पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए हर साल कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन को गुरु नानक जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस साल गुरु नानक देव जी की जयंती 27 नवंबर 2023 को मनाई जा रही है। सिख समुदाय के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार को सिखों का रोशनी का त्यौहार भी कहा जाता है। इस शुभ अवसर पर देशभर के सभी गुरुद्वारों में खास रौनक देखने को मिलती है। सभाएं आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा गुरु नानक देव जी की जयंती पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएँ भी भेजते हैं।