नहीं रहे गली बॉय के रैपर

‘गली बॉय’ (Gully Boy) के फेम रैपर धर्मेश परमार (Rapper Dharmesh Parmar) उर्फ एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) का निधन हो गया है। धर्मेश की मौत की जानकारी उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीड‍िया पर दी थी। धर्मेश की मौत किस वजह से हुई, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है। धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिर‍िक्स के लिए पहचाना जाता है। वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आल‍िया भट्ट स्टारर फ‍िल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंड‍िया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।