
गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता (BJP leader) नरेश कनोडिया (Naresh Kanodia) का निधन हो गया है। उनकी मौत कोरोना (Corona) की वजह से हुई है। वह 77 साल के थे। कोरोना संक्रमण के बाद उनका इलाज अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में चल रहा था। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- ‘मुझे गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता नरेश भाई कनोडिया के निधन से गहरा दुख हुआ है। सामाजिक और कला के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि परमात्मा उनकी दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार और शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ૐ शांति।’