
देश में फिर कोरोना के मामले (Corona cases) तेजी से बढ़ रहे हैं। अब गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल (Minister Ishwar Patel) में इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में 13 मार्च को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली खुराक ली थी, लेकिन वैक्सीन का असर 14 दिन बाद होता है, इसलिए डॉक्टर 14 दिन तक सावधानी बरतने की बात करते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ईश्वर पटेल में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। लक्षण दिखने के बाद ईश्वर पटेल ने अपना टेस्ट कराना उचित समझा और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि ईश्वर पटेल में कोरोना के सामान्य लक्षण थे और उन्होंने अभी कोरोना की पहली खुराक ली थी।
मौजूदा समय में ईश्वर पटेल का इलाज अहमदाबाद के संयुक्त राष्ट्र मेहता अस्पताल में चल रहा है। वहीं गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अहमदाबाद के आठ इलाकों में दुकानें, मॉल और क्लब हाउस को रात दस बजे बंद करने का फैसला लिया गया है।