
गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने गाँधीनगर (Gandhinagar) में ‘सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 जुलाई को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी सेमीकॉन इंडिया 2023 के दूसरे संस्करण की शुरुआत का प्रतीक है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उद्योग और उद्योग संघों के निकट सहयोग से इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन द्वारा आयोजित किया गया है। 25 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम भारत सेमीकंडक्टर मिशन के दृष्टिकोण के अनुरूप, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास में एक वैश्विक ताकत बनने की दिशा में भारत की यात्रा को प्रदर्शित करेगा।