गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए प्रचार जोरों-शोरों पर है। आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की उपस्थिति में अहमदाबाद घाटलोढ़िया निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के प्रभात चौक में रोड शो किया।
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा। जबकि इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे और एक भव्य रोड शो का हिस्सा बने। रोड शो में भारी मात्रा में जनसैलाब देखा गया।