
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही इस बात को भी स्पष्ट किया गया है कि यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platform) नहीं है। इसमें डीयू के पोर्टल से प्रश्न-पत्र को डाउनलोड करके उसके प्रश्नों को अपलोड करना होगा। यह सिर्फ अंतिम वर्ष के रेगुलर छात्रों के लिए ही है। अन्य वर्ष के छात्रों के लिए दिशा-निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 5 जून तक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।