बढ़ते कोरोना के कारण अब 31 मार्च तक दिशा-निर्देश लागू

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण (Increase in Corona cases) अब 31 मार्च तक दिशा-निर्देश लागू रहेंगे (Guidelines continue till 31 March)। गृह मंत्रालय ने कोरोना को रोकने के लिए पहले से जारी दिशा-निर्देशों की समय सीमा को बढ़ा दिया है। सभी देशवासियों से इनका पालन करने की अपील की गई है, ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके।

कोरोना के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करवाने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है। इसमें कोरोना के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। गृह मंत्रालय ने कहा कि हालांकि देश में सक्रिय और नए मामलों में पिछले कुछ समय से गिरावट आई थी, लेकिन अब यह फिर से बढ़ रहा है। इसको रोकने के लिए सावधानी बरतने और कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।

वहीं केंद्रीय विमानन नियामक (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है। इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से बंद पड़ा है। हालांकि कुछ खास उड़ानों को जल्द ही अनुमति दी जा सकती है।