
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में बीजेपी (BJP) को झटका लगने के ठीक एक बाद ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बसपा में सेंध लगा दी। आज़मगढ़ (Azamgarh) के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुड्डू सपा में शामिल हुए। इस दौरान चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।
आगामी लोकसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव से पहले आज़मगढ़ में बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मायावती के करीबी नेता और मुबारकपुर सीट (Mubarakpur seat) से दो बार बसपा विधायक रहे शाह आलम गुड्डू जमाली लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।