
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में फिर से आतंकी गतिविधियां (terrorist activities) तेज हो गईं हैं। अब खबर आ रही है कि शोपियां जिले (Shopian District) के हरमन इलाके में आतंकियों ने दो लोगों पर ग्रेनेड फेंका है। जिसमें दो गैर स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, शोपियां के हरमन इलाके पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।