दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण से निपटने की तैयारी कर ली है (Kejriwal Govt. tackle the pollution)। इसके लिए 10 से 26 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा (Plantation Programme)। इस ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान’ के तहत 31 लाख पौधे लगाए जाएंगे (31 Lakh plants), जिनमें से 20 लाख बड़े पौधे तथा 11 लाख छोटे पौधे और झाड़ियां होंगीं। इस काम में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री अपना सहयोग देंगे। 10 जुलाई को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय इस अभियान की शुरुआत यमुना बैंक से करेंगे। 13 जुलाई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आईटीओ नर्सरी में, 15 जुलाई को परिवहन मंत्री सिटी फॉरेस्ट में, 17 जुलाई को समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम गढ़ी मांडू में, 20 जुलाई को खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन आईटीओ चुंगी पर, 22 जुलाई को स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन कमला नेहरू रिज पर, 24 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल गढ़ी मांडू में पौधारोपण करेंगे। 26 जुलाई को यह अभियान समाप्त हो जाएगा और इस दिन सभी 70 विधायक अपनी अपनी विधानसभों में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।